Tuesday, 4 July 2017

पीएम मोदी का इजरायल का ऐतिहासिक दौरा शुरू

पीएम मोदी का इजरायल का ऐतिहासिक दौरा शुरू
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित इजरायल दौरा मंगलवार से शुरू हो गया। इजरायल पहुंचने पर हवाईअड्डे पर मेजबान पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम मोदी की अगवानी की। इजरायल द्वारा इस तरह की अभूतपूर्व अगवानी अमेरिकी राष्ट्रपति और ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के लिए ही की जाती रही है। 70 साल में पहली बार कोई भारतीय पीएम यरुशलम पहुंचा है। हवाईअड्डे पर नेतन्याहू ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले। पीएम मोदी ने अहमदिया मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि से भी मुलाकात की। हवाईअड्डे पर ही दोनों पीएम का एक छोटा सा संबोधन भी हुआ। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायने में ऐतिहासिक रहने वाली है। इजरायल ने भारतीय पीएम को सरप्राइज देने का वादा किया है। दोनों देशों के बीच कई सामरिक और रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हिंदी में भारतीय पीएम का स्वागत करते हुए कहा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त'। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ऐतिहासिक दौरे पर इजरायल आए हैं। हम आपके इतिहास और लोकतंत्र से प्रभावित हैं। हम इस दौरे पर ऐतिहासिक साझेदारी करना चाहते हैं। हम पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' को 'विद माई मेक इन इंडिया' बनाना चाहते हैं। हम कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए तत्पर हैं। हमें 70 साल से भारतीय पीएम का इंतजार था। हमारे रिश्ते अंतरिक्ष से भी ऊंचे हैं।


नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान कई बार मेरे दोस्त शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'हमारी साझेदारी कई कारणों से सफल होगी। हिंदी और हिब्रू दुनिया में बोली जाने वाली सबसे बड़ी भाषाओं में से एक हैं। दोनों देशों के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं। हमारे बेहतर भविष्य के लिए यह साझेदारी बेहतरीन होगी।'

पीएम मोदी ने हिब्रू भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'मुझे पहले पीएम के तौर पर इजरायल की यात्रा करने का सौभाग्य मिला। इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आपका शुक्रिया। इजरायल भारत का अहम साझेदार है। आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं। मेरी यात्रा ऐतिहासिक है। दोनों देशों की जनता के लिए यह यात्रा काफी अच्छी होने वाली है। हम सबसे पुरानी सभ्यता के युवा देश हैं।' अहमदिया समुदाय के प्रतिनिधि ने पीएम मोदी काफी गर्मजोशी से मिले। अहमदिया समुदाय के प्रतिनिधि ने पीएम का भारत में उनके समुदाय के लोगों की रक्षा के लिए धन्यवाद भी किया।

पीएम मोदी के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी इजरायल गया है। भारतीय पीएम ने भी इस दौरे को ऐतिहासिक और विशेष बताया है। तीन दिवसीय इस दौरे में पीएम मोदी का काफी व्यस्तता भरा कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और इजरायल अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाएंगे। नेतन्याहू पांच जुलाई को सामुदायिक स्वागत समारोह समेत अधिकतर कार्यक्रमों में मोदी के साथ होंगे। मोदी हैफा में इंडियन सेमटेरी में भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था। प्रधानमंत्री पांच जुलाई को इजरायल के राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता से भी मुलाकात करेंगे।
 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +