स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम गढ़ी में 70 करोड़ रुपए लागत की नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार गाँव, गरीब और किसान की पूरी चिन्ता कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कुआं, बावड़ी और हैण्डपम्प से पानी नहीं भरना पड़े इसलिए गाँवों में सामूहिक नल-जल योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। गढ़ी में 70 करोड़ की योजना से आसपास के गाँव में हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
No comments:
Write comments