Wednesday, 12 July 2017

मीडियाकर्मियों से उलझे सुरक्षाकर्मी, तमाशा देखते रहे तेजस्वी

मीडियाकर्मियों से उलझे सुरक्षाकर्मी, तमाशा देखते रहे तेजस्वी

बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव के सुरक्षा गार्ड्स ने मीडियाकर्मियों से उलझ गये और उनके साथ बदसलूकी की। लेकिन इस दौरान तेजस्वी तमाश देखते रहे लेकिन अपने सुरक्षा‍कर्मियों को नहीं रोका।

कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक से जैसे ही तेजस्वी यादव भाग लेकर बाहर निकले मीडिया ने तेजस्वी यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की। पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिये।

बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर तेजस्वी का पक्ष जानने के लिए काफी संख्‍या में मीडियाकर्मी जुटे हुए थे। जैसे ही मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया, तो सुरक्षाकर्मी उलझ गये। मीडिया‍कर्मियों के साथ बदसलूकी करने लग गये।

हद तो तब हो गई जब सुरक्षा गार्ड मीडिया वालों को खुलेआम धमकी देते नजर आए, लेकिन तेजस्‍वी ने कुछ नहीं बोला और वे चुपचाप तमाशा देखते रहे। सुरक्षा कर्मी मीडियाकर्मी से बदसलूकी कर रहे थे और वे बस तमाशाबीन खड़े रहे।
तेजस्‍वी यादव के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडिया पर हमले की अन्‍य दलों ने कड़ी निंदा की है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मीडिया पर हुआ हमाला दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पत्रकारों पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव के कुनबेब का इस तरह का पुराना इतिहास रहा है।

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +