फाइनल से पहले महिला क्रिकेट टीम के लिए BCCI का बड़ा ऐलान
आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ा ऐलान किया। बीसीसीआई ने शनिवार को महिला टीम के लिए ईनाम की घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रूपए का ईनाम दिया जाएगा जबकि सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रूपये का नगद ईनाम मिलेगा।
सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 20 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान मितली राज ने पूरे टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। साथ ही ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि भारतीय गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। वह इससे पहले वर्ष 2005 में भी फाइनल तक पहुंची थी। अब भारत का मुकाबला तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड से रविवार को लाड्र्स में होगा। भारतीय टीम पहली बार विश्वकप खिताब की तलाश में है.
No comments:
Write comments