मौसम विभाग का अनुमान गलत निकला तो किसानों ने दर्ज करा दी FIR.
मानसून और बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान कभी भी सौ फीसद सटीक साबित नहीं हो पाता। इसके लिए उसे तकरीबन सभी की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बात मामला कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गया।मराठवाड़ा क्षेत्र में किसानों ने मौसम विभाग के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। आरोप है कि बीज कंपनियों से मिलीभगत कर विभाग ने उन्हें गलत जानकारी दी। किसानों ने उनकी बात पर भरोसा करके खेतों में बिजाई कर दी, लेकिन महकमे के अनुमान के उलट जून में बारिश बेहद कमजोर रही। नतीजतन किसानों को लाखों रुपये की चपत लग गई। बीड जिले की मजलगांव पुलिस का कहना है कि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। शिकायत की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ताओं में से एक आनंदगांव निवासी किसान गंगाभिषण थवरे का कहना है कि पुणे व कोलाबा स्थित मौसम विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर गलत सूचना किसानों को दी। उनका कहना है कि हमारी सारी मेहनत बेकार हो गई। किसान बादलों की तरफ टकटकी लगाकर देख रहा है। मौसम विभाग ने कहा था कि जून में बेहतरीन बारिश होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से अपील की गई है कि वह मामले में दखल देकर कार्रवाई करें।
No comments:
Write comments