Monday, 24 July 2017

ट्रामा सेंटर उद्घाटन से उपजा दलित मुद्दा भाजपा ने धरना देकर सिंधिया का फूंका पुतला

ट्रामा सेंटर उद्घाटन से उपजा दलित मुद्दा  भाजपा ने धरना देकर सिंधिया का फूंका पुतला 
 
 

ट्रामा सेंटर के लोकार्पण के बाद विवाद में जिले की राजनीति में उथल-पुथल मचना शुरु हो गई है। विधानसभा और लोकसभा तक अशोकनगर के ट्रामा सेंटर का मुद्दा गर्मा रहा है। कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि द्वारा ट्रामा सेंटर को गंगाजल से धोने की बात को लेकर भाजपा द्वारा सांसद श्री सिंधिया को निशाना बनाया जा रहा है। चूंकि पूर्व में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण गोपीलाल जाटव द्वारा किया गया था और वह अशोकनगर के विधायक हैं एवं दलित वर्ग से हैं। भाजपा का आरोप है कि क्षेत्रीय सांसद सिंधिया द्वारा ट्रामा सेंटर का जो लोकार्पण किया गया है, उससे दलितों का अपमान हुआ है। जबकि कांग्रेस का कहना है कि न तो वह कांग्रेस के प्रवक्ता हैं और जैसे ही इस वयान का मालूम चला कांग्रेस द्वारा उनको सांसद प्रतिनिधि के पद से निष्काषित भी कर दिया गया। कांग्रेस द्वारा इसकी निंदा भी की गई। कांग्रेस के सांसद प्रतिनिधि द्वारा दिए गए बयान को लेकर भाजपा बीते रविवार से रसीला चौराहे पर धरना प्रर्दशन पर बैठ गई थी। सोमवार को दोपहर तीन बजे धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान आए एवं धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्दकुमार सिंह चौहान द्वारा सिंधिया पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि सांसद दलित विरोधी राजनीति करते हैं। वह सामंतवादी परिवार से हैं। सांसद सिंधिया को लोकार्पण करने के लिए तड़पन मचती है। चाहे कहीं भी पत्थर ठोकते और भूमि पूजन करते रहते हैं। यह उनकी आदत में है लेकिन अब यह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ऐसे हो चुके हैं जैसे की जब किसी के घर लड़का नहीं होता है तो वह दूसरे लड़के को गोद लेकर उनसा डस्टोन करता है। वही हाल सिंधिया का है। देश-प्रदेश से लेकर पार्षद तक में भाजपा के पदाधिकारी और सरकार है। इसलिए कांग्रेस के सांसद सिंधिया कोई काम करने के नहीं रहे हैं और उनका हाल ऐसा हो रहा है जैसे दूसरे के लड़के को गोद लिया हो। उन्होंने कहा कि जब दूसरे के लडके को गोद लोगे तो कुछ मेहनत भी करनी पड़ेगी लड़के को झूला भी झुलाना पड़ेगा। जब सरकार हमारी है, विधायक हमारे हैं, तो आप कैसे लोकार्पण कर देगें। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने कहा कि जिस तरह से ट्रामा के लोकार्पण में कांग्रेस ने बयान देकर दलितों को जो पीड़ा दी है। यह बयान बहुत ही निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। 
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि सांसद द्वारा मुझे मान हानि का नोटिस भेजा गया है। अब मैं उस नोटिस का जबाव भी अपने हिसाब से दूंगा। उन्होंने कहा कि जब सिंधिया के यहां मान ही नहीं है तो फिर हानी कहां से हुई। धरना प्रर्दशन के बाद भाजपा कार्यकर्ता द्वारा रसीला चौराहे पर क्षेत्रीय सांसद सिंधिया का पुतला फूंका गया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +