मुख्यमंत्री को एनएचडीसी ने सौंपा 374 करोड़ 46 लाख 24 हजार रुपये का लाभांश चैक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम.ए.जी अंसारी ने आज वर्ष 2016-17 का लाभांश चैक मुख्यमंत्री निवास में सौंपा।इस अवसर पर बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन और एनएचपीसी लिमिटेड का संयुक्तउद्यम एनएचडीसी लिमिटेड है। आलोच्य अवधि में 374 करोड़ 46 लाख 24 हजार रूपये मध्यप्रदेश शासन का लाभांश है।
उल्लेखनीय है कि एनएचडीसी लिमिटेड की वर्ष 2000 में स्थापना हुई थी। यह मध्यप्रदेश राज्य का सबसे बड़ा जल विद्युत उत्पादन निगम है। इसकी दो परियोजनाएँ संचालित हैं। इंदिरा सागर एक हजार मेगावॉट और ओंकारेश्वर 520 मेगावॉट की परियोजनाएँ है।
No comments:
Write comments