Tuesday, 18 July 2017

बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश से मिले तेजस्वी

बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश से मिले तेजस्वी

बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. कैबिनेट की इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी के साथ ही तेज प्रताप और राजद कोटे से अन्य मंत्री भी कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के चैंबर में तेजस्वी के अलावा तेज प्रताप यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. हालांकि, थोड़ी देर के बाद तेज प्रताप कमरे से बाहर निकल गए. सचिवालय के बाहर तेज प्रताप के साथ राजद कोटे के कई मंत्री भी दिखे. वहीं, आज संपन्न कैबिनेट की बैठक में कुल 17 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी है.

इससे पहले इस बैठक को महागठबंधन के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. खासकर इस बैठक में तेजस्वी यादव के शामिल होने को लेकर सबकी नजरें टिकी हुई थी. गौर हो कि पिछले दिनों एक सरकारी कार्यक्रम में जिस तरह से पहले तेजस्वी की नेमप्लेट वाली कुर्सी को पहले ढंका गया था और बाद में तेजस्वी उस कार्यक्रम में आये ही नहीं थे. उसके बाद ये माना जाना जाने लगा था कि नीतीश-तेजस्वी एक दूसरे से दूरी बनाने लगे हैं.

घटना के चार दिनों बाद आज फिर से वही सवाल खड़े होने लगे. तेजस्वी यादव को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव में अभी संवादहीनता के हालात बने हुए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार बीच बचाव की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस इस प्रयास में जुटी है कि महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राजद और जदयू में तेजस्वी के मुद्दे पर बातचीत हो. ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट की मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +