तेजस्वी के इस्तीफा न देने पर अडिग है पार्टी
बिहार में महागठबंधन की सरकार के घटक दल में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां जदयू विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई, वहीं दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलायी।10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में हुई बैठक में राजद के करीब सभी विधायक पहुंचे गए हैं। बैठक में मीटिंग में महागठबंधन को लेकर फंसा पेंच और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी वोटिंग को लेकर हुई।
साथ ही राजद ने एक बार फिर स्पष्ट लहजे में कहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। बैठक के बाद राजद ने मीडिया को बताया कि पार्टी ने सर्वसम्मति से तय किया है कि तेजस्वी यादव अपना पद नहीं छोड़ेंगे।
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस्तीफा नहीं देंगे। बिहार में महागठबंधन अटूट है।
उन्होंने कहा कि केवल प्राथमिकी दर्ज हो जाने से कोई इस्तीफा नहीं देता। राजद विधानमंडल दल ने फैसला कर लिया है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। राजद की ओर से महागठबंधन पर कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा और जिसको जो करना है, करे।
17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार की सभी पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही है। लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर होने वाली बैठक में ज्यादा चर्चा वर्तमान राजनीतिक हालात पर ही हो रही है।
बता दें कि बता दें कि सीबीआई छापे के कुछ दिन बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव को सफाई के लिए शनिवार तक का वक्त दिया था। लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम ना तो सफाई दिए और ना ही इस्तीफा। इससे इतर, राजद अध्यक्ष लालू यादव ने यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। उसके बाद से बिहार में सियासी बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
No comments:
Write comments