नाक-कान छिदवाए आमिर का नया अवतार
अक्सर अपने किरदार में पूरी तरह से ढल जाने के लिए मशहूर आमिर खान ने अपनी आगामी फ़िल्म के लिए कई दर्दनाक प्रयोग किए है.'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने नाक और कान तक छिदवा लिए हैं.
आमिर अब पूरी तरह से अलग अवतार में नज़र आएंगे. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर को नाक और दाहिना कान को छिदवाने की पेशकश की गई थी.
'दंगल' के लिए असाधारण शारीरिक परिवर्तन अपना चुके आमिर ने अब नई भूमिका के लिए अनूठा उपाय चुना है.
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में अपने चरित्र के साथ न्याय करने में आमिर ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कान और नाक छिदवाए हुए आमिर को लगभग एक महीने का समय बीत गया है, लेकिन अभी भी उनका दर्द नहीं गया है.
आमिर के नाक छिदवाने ने आगे उनके लुक में और भी नई चीज़ों के होने की संभावनाएँ पैदा कर दी हैं.
No comments:
Write comments