Monday, 24 July 2017

कार्मल एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन गठित पौधारोपण संग सबको जोड़ने वेबसाइट लांच

स्कूल की 50 वीं वर्षगांठ पर एल्युमिनाई का गठन
-कार्मल एक्स स्टूडेंट एसोसिएशन गठित
-पौधारोपण संग सबको जोड़ने वेबसाइट लांच
भोपाल। 22 जुलाई 2017
आज वे आईएएस हैं, वकील हैं, बिजनेस वुमेन हैं। वे हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहीं हैं। विभिन्न क्षेत्रों और देश-विदेशों के कोनों में अपने काम का लोहा मनवा रहीं इन शख्सियतों में एक बात समान हैं। वो है अपनी जड़ों से लगाव व जुड़ाव। अपने स्कूल के गठन के स्वर्ण जयंती वर्ष में कार्मल कान्वेंट की पूर्व छात्राओं ने एल्युमिनार्ई का गठन कर रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया।
किया पौधारोपण और सबको जोड़ने वेबसाइट की लॉन्च:
शहर में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए एक अलग स्थान रखने वाले गोविन्दपुरा स्थित कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के समस्त पूर्व बैचों की छात्राओं ने कार्मल एक्स स्टूडेंटस एसोसिएशन (CESA) का गठन किया है। एसोसिएशन ने रविवार को स्कूल प्रांगण में पचास वर्ष होने पर पचास नीम के पौधों को स्कूल परिसर में रोपित किया। इस अवसर पर एल्युमिनाई एसोसिएशन ने अपनी पूरी दुनिया में फैले अन्य पूर्व विर्द्यााियों को जोड़ने के उदद्ेश्य से अपनी वेबसाइटwww.cesabhelbhopal.org लॉन्च की। इस वेबसाइट के माध्यम से पूर्व छात्र खुद को एसोसिएशन में रजिस्टर कर पाएंगे।   वेबसाइट लॉन्च और पौधारोपण के दौरान करीब सत्तर पूर्व छात्राएं मौजूद रहीं।  

सालभर होंगी एक्टीविटीज़:
एसोसिएशन की वाइस प्रेसीडेंट एडवोकेट सपना चौधरी ने बताया कि इस पूरे वर्ष सेसा सामाजिक गतिविधियों का संचालन करता रहेगा। इसके लिए पूरे वर्ष भर का शेड्यूल तैयार किया गया है। पे्रसीडेंट अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस) ने बताया कि स्कूल व विद्यार्थियों के प्रति हमारी नैतिक

जिम्मेदारी बनती है। हम इस एसोसिएशन के माध्यम से हर संभव मदद व स्टूडेंटस की उन्नति में अपनी भूमिका निभाएंगे।

स्कूल ने दिया एसोसिएशन को आॅफिस:
स्कूल प्रबंधन ने अपने पूर्व स्टूडेंटस के लगाव को देखते हुए नवगठित एसोसिएशन को स्कूल में ही आॅफिस की जगह दी है। पूर्व प्रिंसीपल वर्तमान में काउंसलर सिस्टर एंसेला ने अपना कक्ष एसोसिएशन को अपनी गतिविधि संंचालित करने के लिए दे दिया। इसका फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया।
सरकारी स्कूल में भी किया पौधरोपण, दिया दान:
एसोसिएशन के सदस्य वेबसाइट लॉन्च और पौधारोपण के बाद टीटी नगर स्थित एकमात्र सरकारी कॉन्सेप्ट स्कूल पहुंचे। यहां भी पौधारोपण कर स्कूल में बच्चों के लिए आर्ट व क्राफ्ट की सामग्री उपलब्ध करवाई। 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +