बाढ़ से काजीरंगा पार्क में 58 जानवर मरे
असम पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 55 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं काजीरंगा नेशनल पार्क का अधिकतर हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब जाने से वन्य जीवों की जान ख़तरे में पड़ गई है.अबतक बाढ़ के कारण 58 वन्य जीवों की मौत हो चुकी हैं.इनमें एक सींग वाले गैंडे के तीन बच्चे भी शामिल हैं. आठ वन्य जीवों की मौत पार्क से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने के दौरान हुई.
अब तक करीब 104 जानवरों की जान बचाई गई है, जिनमें एक गैंडे का बच्चा समते चार जीवों का इलाज चल रहा है.असम में हर साल मानसून के समय बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों को अपनी जान बचाने के लिए ऊंची जगह की तलाश में पास के पहाड़ी ज़िले कार्बी आंग्लोंग का रुख करना पड़ता है.
पार्क से बाहर निकलना वन्य जीवों ख़ासकर एक सींग वाले गैंडे के लिए ख़तरे से खाली नहीं होता. कार्बी आंग्लोंग ज़िले में कई विद्रोही गुट सक्रिय हैं और पिछले कुछ सालों में गैंडे के अवैध शिकार के मामले इसी इलाक़े में सामने आए हैं.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले एक हफ़्ते के भीतर ब्रह्मपुत्र के पानी का स्तर घट सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जब बारिश रुकेगी.
दुनिया में एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क के डूबने का कारण ब्रह्मपुत्र में बाढ़ का आना है.असम पिछले कई दिनों से भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 55 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं काजीरंगा नेशनल पार्क का अधिकतर हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब जाने से वन्य जीवों की जान ख़तरे में पड़ गई है.अबतक बाढ़ के कारण 58 वन्य जीवों की मौत हो चुकी हैं.
इनमें एक सींग वाले गैंडे के तीन बच्चे भी शामिल हैं. आठ वन्य जीवों की मौत पार्क से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने के दौरान हुई.
अब तक करीब 104 जानवरों की जान बचाई गई है, जिनमें एक गैंडे का बच्चा समते चार जीवों का इलाज चल रहा है.असम में हर साल मानसून के समय बाढ़ के कारण काजीरंगा नेशनल पार्क के जानवरों को अपनी जान बचाने के लिए ऊंची जगह की तलाश में पास के पहाड़ी ज़िले कार्बी आंग्लोंग का रुख करना पड़ता है.
पार्क से बाहर निकलना वन्य जीवों ख़ासकर एक सींग वाले गैंडे के लिए ख़तरे से खाली नहीं होता. कार्बी आंग्लोंग ज़िले में कई विद्रोही गुट सक्रिय हैं और पिछले कुछ सालों में गैंडे के अवैध शिकार के मामले इसी इलाक़े में सामने आए हैं.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले एक हफ़्ते के भीतर ब्रह्मपुत्र के पानी का स्तर घट सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जब बारिश रुकेगी.
दुनिया में एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क के डूबने का कारण ब्रह्मपुत्र में बाढ़ का आना है.
No comments:
Write comments