Saturday, 10 June 2017

बाल-बाल बचीं दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम

बाल-बाल बचीं दंगल गर्ल ज़ायरा वसीम

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' से सुर्खियों में आईं ज़ायरा वसीम बाल-बाल बच गईं. मामला श्रीनगर का है. वो जिस कार में सफ़र कर रही थीं जो डल झील में जा गिरी.
हादसा शुक्रवार रात को हुआ. ज़ायरा अपने दोस्त आरिफ़ के साथ कार में थीं जब वो दुर्घटना का शिकार हो गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला. खुशक़िस्मती से ज़ायरा को कोई चोट नहीं आई. उनके साथी आरिफ़ को कुछ चोट आई थी, लेकिन अब वो भी ठीक हैं.

ज़ायरा को दंगल के लिए बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड मिला था.

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +