Sunday, 25 June 2017

अब बेटियों को कोख में मारा तो खैर नहीं, यूपी में योगी ने लगाई मुखबिर ..

अब बेटियों को कोख में मारा तो खैर नहीं, यूपी में योगी ने लगाई मुखबिर ..




उत्तर प्रदेश में घटते लिंगानुपात पर प्रभावशाली ढंग से रोक लगाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने शनिवार को मुखबिर योजना की शुरूआत की, जिसके तहत बेटियों को जन्म लेने से रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करके उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा, जो तकनीक का दुरुपयोग भ्रूण का लिंग पता लगाने के लिए करते हैं और बेटियों को जन्म लेने से पहले ही कोख में मार देते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटता हुआ लिंगानुपात आज समाज की एक ज्वलंत समस्या है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से मुखबिर योजना का शुभारम्भ किया गया है. घटते लिंगानुपात को रोकने के लिए जागरूकता के साथ ही कानून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों पर होने वाले भेदभाव को समाप्त करने और बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +