Monday, 26 June 2017

पिपरिया में ओवर ब्रिज बनाने में हो रही लापरवाही

पिपरिया में ओवर ब्रिज बनाने में हो रही लापरवाही


पिपरिया--रेलवे गेट पर बन रहे ओवर ब्रिज को बनाने में लापरवाही की जा रही हैं।ब्रिज को जिन पिल्लरों पर खड़ा होना हैं।उनके आसपास गीली मिट्टी में ट्रक एवम् अन्य वाहन रोजाना फंस रहे हैं।वही ठेकेदार सुरक्षा पर कोई धयान नहीं दे रहा हैं।जबकी नियमानुसार निर्माणाधीन पिलरो को टीन की बाउंड्री से सुरक्षित करना चाहिए।परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा हैं।वही इस रास्ते से रोजाना स्कूल की एक दर्जन बसें निकला करती हैं।यदी समय रहते सुरक्षा के उपाय नहीं किये गए तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।वही इस रास्ते से रोजाना जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधी निकला करते हैं परंतु प्रभावशाली ठेकेदार के आगे यह कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +