Monday, 5 June 2017

जिला योजना समिति की बैठक ली राज्य मंत्री पाठक ने

जिला योजना समिति की बैठक ली राज्य मंत्री पाठक ने 

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने आज अपने प्रभार के जिले अनूपपुर में जिला योजना समिति की बैठक ली। जिले में 50 लाख रुपये से अधिक लागत के लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने बताया कि नवाचार के रूप में कोयला खदानों का पानी पेयजल और मत्स्य पालन के लिए किया जाएगा। इसके लिए तालाब में पानी लाकर उसे फिल्टर प्लांट में ले जाकर पेयजल और सीरीज में जलाशय निर्माण कर सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा।

प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने निर्देश दिए कि आगामी बरसात के मौसम में जल-जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए अभी से तैयारी की जाए। इसके लिए जिला एवं जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाये जायें। डिपो होल्डर के पास पर्याप्त दवाई रखी जाये और सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के साथ ही चलित अस्पताल को सक्रिय किये जाने की जरूरत बताई।

श्री पाठक ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया रथ के जरिये जागरूकता अभियान और दवाओं को छिड़काव करवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में विधायक सर्वश्री रामलाल रौतेल, श्री फुन्देलाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कलेक्टर श्री अजय शर्मा भी मौजूद थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +