Saturday, 10 June 2017

कश्मीर में लगातार तीसरे दिन घुसपैठ नाकाम

कश्मीर में लगातार तीसरे दिन घुसपैठ नाकाम

सिक्युरिटी फोर्सेज ने कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान 14 आतंकी मारे गए। शनिवार सुबह कश्मीर के गुरेज सेक्टर में फायरिंग में एक आतंकी मारा गया। मौके से हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। उधर, लाल चौक में भी एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और सिक्युरिटी फोर्सेज ने सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। शुक्रवार को उड़ी सेक्टर में 6 और गुरुवार को नौगाम में 7 आतंकी मारे गए थे। इस साल अब तक 25 बार घुसपैठ की कोशिश...
- आर्मी के मुताबिक, इस साल एलओसी पर 25 बार घुसपैठ की कोशिश की गई। इस दौरान कुल 44 हथियारबंद घुसपैठिए मारे गए।
- नौगाम में गुरुवार को चले एनकाउंटर में 7 आतंकी मार गए थे। एक जवान शहीद हुआ था, जबकि 2 जख्मी हुए थे।
- सिक्युरिटी फोर्सेज ने पिछले कुछ दिनों से कुपवाड़ा, नौगाम, माछिल और बारामुला के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन रुक-रुक कर जारी रखा है।
पहलगाम में सर्च ऑपरेशन, अमरनाथ यात्रा यहीं से शुरू होनी है
- 8 जून को सिक्युरिटी फोर्सेस ने पहलगाम में कॉर्डन (घेराव) और सर्च ऑपरेशन चलाया था। बता दें कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, जिसका बेस कैम्प पहलगाम में ही होता है। एक अन्य बेस कैम्प गांदरबल जिले के बालटाल में होता है।
- एक पुलिस अफसर के मुताबिक, पहलगाम के शेख मोहल्ला वूलरहामा में आतंकियों की मौजूदगी के मद्देनजर सर्चिंग की गई। फोर्सेज ने वॉर्निंग देकर फायरिंग भी की, लेकिन आतंकियों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
7 जून को 4 आतंकी मारे गए थे
- 6-7 जून की दरमियानी रात आर्मी जवानों को माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ का शक हुआ। जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और 7 जून को 4 आतंकी को मार गिराया गया। इस इलाके में घना जंगल है और आतंकी इसी का फायदा उठाकर घुसपैठ करते हैं। इससे पहले, 26 मई को इसी सेक्टर में दो और फिर अगले दिन 6 आतंकी मार गए थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +