Wednesday, 14 June 2017

नए राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा

नए राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा

भारत के 13वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक तौर पर आज हो गई है लेकिन राजनीतिक दल अब भी इस पद के लिए उम्मीदवार चयन को लेकर किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में आज इस मुद्दे पर चर्चा हुई और तय हुआ कि नए राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी के नाम का ऐलान 23 जून को किया जाएगा.

उधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी शुरू कर दी है. यूपीए में भी इस मुद्दे पर माथापच्ची जारी है और आज शाम को इसे लेकर बैठक बुलाई गई है. राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मामले में पीएम मोदी को जानकारी दी है. इन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में 17 पार्टियां उनके पक्ष में हैं. दरअसल, 25 जून को पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे. ऐसे में उनके इस दौरे से पहले 23 जून को राष्ट्रपति पद उम्मीदवार का ऐलान करने का फैसला लिया गया है. 23 जून को एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल कर देगा.

वहीं, महामहिम के पद के लिए संभावित उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए विपक्षी पार्टियों की उप समिति बुधवार शाम 4 बजे संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में मुलाकात करेगी. इस दस सदस्यीय समिति में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), शरद यादव (जेडीयू), प्रफुल पटेल (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (आरजेडी), सीताराम येचुरी (सीपीएम), डेरेक ओ ब्रीयन (एआईटीसी), सतीश चंद्र मिश्रा (बसपा), राम गोपाल यादव (एसपी) और आरएस भारती (द्रमुक) शामिल होंगे.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +