Saturday, 3 June 2017

EVM चैलेंज के जवाब में आम आदमी पार्टी ने रखा अपना ओपन चैलेंज

EVM चैलेंज के जवाब में आम आदमी पार्टी ने रखा अपना ओपन चैलेंज
 

चुनावों के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) शनिवार को चुनाव आयोग से अलग अपना ही ईवीएम चैलेंज आयोजित कर रही है. ईवीएम हैंकिंग के दावे को साबित करने के लिए ओपन हैकाथन कराने की AAP की मांग को आयोग ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद पार्टी ने अपना अलग ईवीएम चैलेंज रखने का फैसला किया था.

दिल्ली की सत्ताधारी आप ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी, ईवीएम मशीन बनाने वाली कंपनी BEL के प्रबंध निदेशक (एमडी) एमवी गौतम और ईसीआईएल के एमडी देवाशीष दास को चिट्ठी लिखकर चैलेंज में शामिल होने को कहा है. आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, अगर चुनाव आयोग के मुताबिक बटन दबाकर कोई भी मशीन टैंपर की जा सकती है, तो आकर साबित करके दिखाएं, हम अपना EVM चैलेंज शुरू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस चैलेंज में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी जारी किया है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +