मरीजों की शिकायत पर राजस्व मंत्री श्री गुप्ता पहुँचे डॉक्टर के कक्ष

श्री
गुप्ता ने स्त्री रोग संबंधी कक्ष के पास बेंच लगवाने तथा सोनोग्राफी के
लिये टोकन देने के निर्देश दिये। अफसाना बेगम ने विकलांगता प्रमाण-पत्र
नहीं मिलने की शिकायत की। श्री गुप्ता ने तुरंत प्रमाण-पत्र देने के
निर्देश अधीक्षक को दिये। उन्होंने कहा कि पूछ-ताछ केन्द्र में कर्मचारी
मरीजों को सही मार्गदर्शन दे।
काटजू हास्पिटल में बैठेंगे डेंटिस्ट
श्री
गुप्ता ने सुबह 9.30 बजे काटजू हास्पिटल पहुँचकर वहाँ 10 बजे तक बैठे। एक
मरीज ने बताया कि मैं दाँत के दर्द का इलाज करवाने आया था, लेकिन डाक्टर
नहीं है। राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी को जे.पी. हास्पिटल से एक डेंटिस्ट काटजू हास्पिटल में
भेजने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता द्वारा गत सोमवार को दिए गए निर्देश के
पालन में डाक्टरों का डियूटी बोर्ड लग गया है। डाक्टर अब मरीजों को
अस्पताल की ही दवाई लिख रहे हैं।
No comments:
Write comments