Thursday, 25 May 2017

स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर प्रस्तुतिकरण

स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर प्रस्तुतिकरण

 

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2017 के लिए घोषित स्थानांतरण नीति के अनुसार 01 जून से 30 जून के मध्य विभागों द्वारा स्थानांतरण किये जाने हैं। स्थानांतरण के लिए वित्त विभाग द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आई.एफ.एम.आई.एस.) को विकसित किया गया है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शासकीय सेवकों को उपलब्ध करवायी गयी है। स्थानांतरण के लिए आवेदन 15 जून तक स्वीकार किये जायेंगे।
सामान्य प्रशासन एवं  वित्त विभाग द्वारा विभागों को ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिये आज मंत्रालय में प्रस्तुतिकरण हुआ। आयुक्त, कोष एवं लेखा श्री सुखबीर सिंह ने कहा कि अभी तक 1,700 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं। सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि 31 मई तक उनके अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों को लॉगिन एवं पासवर्ड मिल जाये ताकि वे अपने यूजर आई.डी. से सीधे आवेदन कर सकें। यूजर आई डी एवं पासवर्ड जिन्हें नहीं मिले हैं, वे भी सीधे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उप सचिव, सामान्य प्रशासन डाँ अमिताभ अवस्थी ने बताया कि विभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों एवं जिला अधिकारियों को प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिये 27 मई को  प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण एवं  29 मई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग की जायेगी।
प्रस्तुतिकरण में अपर मुख्य सचिव, गृह श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन श्रीमती सीमा शर्मा,  प्रमुख सचिव, लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव, सहकारिता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज गोविल एवं अन्य विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +