Monday, 22 May 2017

सपना 400 किमी की रफ्तार का पर अभी 130 किमी क्यों ?

सपना 400 किमी की रफ्तार का पर अभी 130 किमी क्यों ?



तेजस एक्सप्रेस सोमवार को अपना सफर शुरू करेगी। इस ट्रेन की अत्याधुनिक सेवाएं विमान जैसी हैं। रफ्तार भी भारत की किसी भी ट्रेन से ज्यादा। पिछले साल रेल बजट में इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन बुलेट ट्रेन के सपने को साकार करने की तरफ यह एक कदम भर है।

भारत 400 किमी की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन के सपने देख रहा है और इसके लिए अहमदाबाद से मुंबई तक पहला रूट भी तय हो चुका है। लेकिन हकीकत में भारत अभी तेजस की रफ्तार से खुश दिख रहा है। बता दें कि तेजस की औसत रफ्तार सिर्फ 130 किमी प्रति घंटा है, जो 160 किमी तक भी जा सकती है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +