छात्रावास परिसर में बसे रहवासियों को हटाने की तैयारी
खरगोन।
शहर से लगे भाडली के भीलट बैड़ी क्षेत्र में बसे रहवासियों को छात्रावास
परिसर की सीमा में होने से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कई वर्षो से
बसे इन रहवासियों ने प्रशासन से बसाहट करने की मांग को लेकर बुधवार कलेक्टर
से गुहार लगाई।
डिप्टी कलेक्टर शारदा चौहान को सौंपे गए ज्ञापन
में रहवासी भूपेंद्र हुकुम छगन भीमसिंह, त्रिलोक राधेश्याम, बाबु थावरिया
आदि ने बताया कि पूर्व में वह नदी किनारे रहते थे, वर्ष 2006 में कुंदा में
आई भीषण बाढ़ के चलते उनके मकान व गृहस्थी का सामान बह गया। जिसके बाद
प्रशासन की सहमति से उन्हें भीलट बैडी की शासकिय भूमि पर बसा दिया गया था।
वहीं 3 लोगों की बाढ़ पीडित योजना के तहत कुटीर भी स्वीकृत हो चुकी है।
वर्तमान में यहां एकलव्य छात्रावास की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा
है, जिसकी जद में उनके निवास आ रहे है। इसी के चलते उक्त बस्ती को यहां से
हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रहवासियों ने कहा कि हम मजदूरपेशा लोग है
शहर में अन्य कोई ठिकाना नही है आने वाला समय बारिश का होगा। ऐसे में
यहां से बेघर किया जाता है तो उनके सामने रहने का संकट खड़ा हो जायेगा।
रहवासियों ने मांग की है कि भी उक्त छात्रावास की बाउंड्रीवाल उनकी बस्ती
से 10 फीट की दूरी पर बनाई जाए और वे जहां बसे है वहीं बसने की अनुमति दी
जाए।
No comments:
Write comments