Tuesday, 30 May 2017

धोला-सदिया पुल शुरू होने से चीन परेशान

धोला-सदिया पुल शुरू होने से चीन परेशान 


भारत के सबसे लंबे पुल 9.2 किमी धोला-सदिया पुल (भूपेन हजारिका पुल) शुरू होने से चीन परेशान है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के लिए भारत को सावधानी बरतने के साथ-साथ संयम रखने की सलाह दी है. बता दें कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से सीमा विवाद है और चीन यह दावा करता है कि अरुणाचल प्रदेश उसका हिस्सा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सीमा विवाद सुलझने के पहले, विवादों को सुलझाने के लिए और बॉर्डर एरिया में शांति के लिए भारत सतर्कता बरतेगा. उन्होंने कहा, पूर्वी राज्य और चीन-भारत सीमा पर चीन की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट है. भारत को भी इस ओर ध्यान देते हुए सतर्कता से आगे बढ़ना चाहिए. हालांकि, चीन ने इस दौरान पुल का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया और सीमा विवाद सुलझाने के प्रयास पर जोर देने को कहा.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +