Tuesday, 16 May 2017

पिकासो की पेंटिंग 'सीटेड वीमेन इन ब्लू ड्रेस' 3 अरब में नीलाम

पिकासो की पेंटिंग 'सीटेड वीमेन इन ब्लू ड्रेस' 3 अरब में नीलाम

  पाब्लो पिकासो की एक और मशहूर पेटिंग सुर्खियों में है. न्यूयॉर्क में आयोजित की गई एक नीलामी में ये पेंटिंग 45 मिलियन डॉलर में बिकी है.
भारतीय मुद्रा में ये रकम 2,882,925,000 (क़रीब तीन अरब) रुपए के क़रीब बैठती है.
'सीटेड वीमेन इन ब्लू ड्रेस' नाम की ये पिकासो पेंटिंग उनकी कई प्रेमिकाओं में से एक डोना मार की है.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाज़ियों ने इस पेंटिंग को ज़ब्त कर लिया था, लेकिन पेरिस से मोराविया ले जाते समय फ़्रांसीसी सैनिकों ने इसे छुड़ा लिया था.
साल 2015 में पिकासो की एक पेंटिंग 'वीमेन ऑफ अल्जीयर्स' की ऑक्शन हाउस क्रिस्टी ने नीलामी की थी.
ये पेंटिंग रिकॉर्ड 179 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 11 अरब 46 करोड़ रुपए में बिकी थी.
'सीटेड वीमेन इन ब्लू ड्रेस' एक अमरीकी संग्रहकर्ता ने ख़रीदी है और छह साल पहले ये 26 मिलियन डॉलर में बिकी थी.
डोरा मार और पिकासो का क़रीबी रिश्ता क़रीब नौ सालों तक चला था. पिकासो ने 1939 में डोरा की ये तस्वीर बनाई थी. तब पिकासो 58 साल के थे और डोरा 31 की. ये पेंटिंग पिकासो की अधेड़ावस्था में बनाई तस्वीरों में से एक है जो अक्सर प्यार और चाहत की भावना से लबरेज़ हुआ करती थीं.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +