Wednesday, 24 May 2017

एक जून से दिल्ली सरकार आम आदमी के साथ

एक जून से दिल्ली सरकार आम आदमी के साथ


दिल्ली सरकार और जनता के बीच ‘‘जुड़ाव नहीं होने'' की समस्या से निबटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री और अधिकारी एक जून से हर सप्ताह के कार्य दिवसों पर एक घंटे लोगों से मुलाकात करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को एक नोट जारी कर निर्देश दिया है कि वह लोगों से मुलाकाताें का औपचारिक इंतजाम करें, ताकि लोगों की शिकायतों का निदान किया जा सके.

केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘एक जून से दिल्ली सरकार के सभी अधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री और ‘आप' के सभी विधायक बगैर किसी पूर्व अनुमति के सुबह 10 से 11 के बीच लोगों से मुलाकात करेंगे.'' उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सहित ‘आप' सरकार के मंत्रियों को शिकायत मिली थी कि अधिकारी लोगों से नहीं मिल रहे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

पिछले महीने हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करनेवाली ‘आप' और लोगों के बीच पैदा हुई खाई को पाटने के मकसद से जनता से मिलने का यह कार्यक्रम तय किया गया है. सिसोदिया ने कहा, ‘‘(शहर के अलग-अलग इलाकों में) हमारे दौरों के दौरान लोगों ने शिकायत की कि सरकार और जनता के बीच का जुड़ाव खत्म सा हो गया है.'' उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने हर रोज एक घंटे लोगों से मिलने का आदेश दिया है. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों और शिक्षकों जैसे सरकारी फील्ड स्टाफ पर यह फैसला लागू नहीं होगा.
 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +