कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन, मंगलवार को केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने सीबीआइ के पास जायेंगे
दिल्ली
के पूर्व मंत्री और 'आप' से निष्कासित कपिल मिश्रा ने छठे दिन अपना अनशन
तोड़ दिया. कपिल अब मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत सौंपने
सीबीआइ के पास जायेंगे. कपिल मिश्रा रविवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ
जारी किये गये सारे दस्तावेज सीबीआइ को सौंपेंगे. मिश्रा ने पार्टी पर
भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाये हैं और संवाददाता सम्मेलन के दौरान
बताया था कि 'आप' पिछले तीन वर्षों से काले धन को सफेद कर रही है. कपिल
मिश्रा ने अस्पताल के अंदर डॉक्टरों की मौजूदगी में अनशन खत्म किया.
उन्होंने कहा, जो लोग मजाक उड़ा रहे उनको बता दूं पांच दिन अनशन के बाद
अस्पताल आया. केजरीवालजी खांसी होने पर 15 दिन के लिए अस्पताल चले जाते है.
केजरीवाल पर्दे के पीछे छिप के बैठे हैं. पत्नी को सामने लाते हैं. आम
आदमी पार्टी द्वारा खुद को और नील को भाजपा का एजेंट बताये जाने से खफा
कपिल मिश्रा ने एक तसवीर साझा की, जिसमें नील केजरीवाल के साथ दिख रहे हैं कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में FIR दर्ज करवाएंगे बता
दें कि आप नेताओं की विदेश यात्रा के ब्योरो के सार्वजनिक किये जाने की
मांग को लेकर कपिल मिश्रा ने सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर भूख हड़ताल
शुरू की थी. मिश्रा ने जिन आप नेताओं की विदेश यात्रओं के ब्योरे को
सार्वजनिक किये जाने की मांग की थी उनमें संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र
जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक शामिल हैं. बीते रविवार को मिश्रा ने
पार्टी पर हवाला, कालेधन को सफेद करने और चुनाव आयोग से कई अहम जानकारियां
छिपाने के आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि सारे काम दिल्ली के मुख्यमंत्री
और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की जानकारी में हुए हैं. इस दौरान
उन्होंने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की और उन्हें तिहाड़ जेल में भेजने
की धमकी भी दी. कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि यह अब स्पष्ट हो चुका है कि
अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं और मैं उन्हें कॉलर पकड़ कर तिहाड़ जेल लेकर
जाऊंगा.
No comments:
Write comments