सरकार ने किया विकास की गंगा बहाने का कार्य
वाणिज्य-उद्योग,
रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य
सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा
कि सरकार ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा दी है। श्री शुक्ल आज शहडोल
जिले के जयसिंहनगर में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर
502 हितग्राही को हित-लाभ का वितरण किया गया।
श्री
शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी जा रही
है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज 19 हजार मेगावॉट बिजली पैदा हो रही है,
जबकि हमारी आवश्यकता 13 हजार मेगावॉट बिजली की है। अब प्रदेश सरप्लस बिजली
पैदा करने वाले राज्यों की श्रेणी में खड़ा है।
उद्योग
मंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती
थी। आज प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। उन्होंने कहा कि
किसानों को समुचित बिजली, पानी, खाद, बीज मुहैया करवाने से कृषि उत्पादन
के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश को
पाँचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
श्री
शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गरीब
और कमजोर वर्ग के लोगों के हित में अनेक कार्यक्रम चलाकर उन्हें लाभान्वित
किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की अभिनव योजनाओं का
उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती सुलोचना पाण्डे सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
No comments:
Write comments