Tuesday, 16 May 2017

उद्योग मंत्री के निवास पर श्री युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज का आगमन

उद्योग मंत्री के निवास पर श्री युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज का आगमन

 खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के निवास पर आज उनके गुरू चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित 'राजगुरू' श्री 1008 श्री स्वामी संकर्षण युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज का पदार्पण हुआ। श्री महाराज के निवास पर पहुँचने पर मंत्री श्री शुक्ल के परिजनों ने स्वागत तथा अभिनंदन किया। आचार्य श्री के साथ उनके संत-मण्डल के सदस्य भी थे।
मंत्री श्री शुक्ल ने सपरिवार आचार्य श्री महाराज का चरण-पूजन कर तर्पण भी किया। आचार्य श्री ने निवास का भ्रमण कर शुद्धि-पूजन एवं देव पूजा-अर्चना की। आचार्य श्री ने देश-प्रदेश के विकास तथा विश्व कल्याण की कामना भी की। आचार्य श्री ने मंत्री श्री शुक्ल एवं अपने शिष्यों के साथ भोजन-प्रसादी भी ग्रहण की।

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +