Monday, 15 May 2017

गुना में मार्कफेड मैनेजर एक लाख रुपए की की रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुना में मार्कफेड मैनेजर एक लाख रुपए की की रिश्वत लेते गिरफ्तार
 जिला विपणन संघ के मैनेजर एएच खान को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्रबंधक ने समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन करने वाले ठेकेदार से 2.10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से एक लाख रुपए ठेकेदार द्वारा दे दिए गए थे।
शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने एफआईआर दर्ज कर सोमवार को ठेकेदार हरज्ञान प्रजापति को रिश्वत के बाकी एक लाख रुपए देकर खान के राधा कालोनी स्थित आफिस पर शाम 4 बजे भेजा और उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ठेकेदार ने रुपयों को मैनेजर की टेबल पर रखा था।
मैनेजर ने पावडर लगे रिश्वत के रुपयों को छुआ नहीं था, इस कारण से लोकायुक्त पुलिस द्वारा जब मार्कफेड अधिकारी के हाथ केमिकल से धुलवाए, तो वे लाल नहीं हुए। हालांकि, लोकायुक्त टीआई मनीष शर्मा का कहना है कि रिश्वत मांगने की बातचीत के आधार पर मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +