केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनिल माधव दवे का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनिल माधव दवे का आज पूरे राजकीय सम्मान के
साथ अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार होशंगाबाद जिले के
बांद्राभान में नर्मदा नदी के तट पर किया गया. भाजपा प्रवक्ता रजनीश
अग्रवाल ने बताया कि दवे की चिता को मुखाग्नि उनके भाई एवं भतीजे ने दी. इस
दौरान वहां मौजूद लोगों के उन्हें नम आंखों से विदाई दी. अग्रवाल ने कहा
कि जिस स्थान पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, वह स्थान उन्हें बहुत प्रिय
था. वह वहीं पर नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य
से अमूमन अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव किया करते थे. इस दौरान मध्यप्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, नरेन्द्र
सिंह तोमर, हर्ष वर्धन, अनंत कुमार एवं थावरचंद गहलोत, आरएसएस के वरिष्ठ
नेतागण भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले एवं सुरेश सोनी, भाजपा के
राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे.
No comments:
Write comments