Thursday, 11 May 2017

ईवीएम से छेड़छाड़ : चुनाव आयोग ने 12 को बुलायी सर्वदलीय बैठक

ईवीएम से छेड़छाड़ : चुनाव आयोग ने 12 को बुलायी सर्वदलीय बैठक

 चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रिाॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर विपक्षी दलों की शंकाओं के समाधान के लिए 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद 16 राजनीतिक दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किये थे.आयोग की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक सर्वदलीय बैठक के लिए सात राष्ट्रीय दलों के अलावा 48 राज्य स्तरीय दलों को बुलाया गया है. आयोग द्वारा इस बाबत सभी 55 दलों के अध्यक्षों को भेजे पत्र में उनकी पार्टी के दो-दो प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने के लिए नामित करने को कहा गया है. बैठक में ईवीएम और वीवीपेट के मुद्दे पर चरचा होगी. इसमें सभी दलों को यह समझाने की कोशिश की जायेगी कि ईवीएम पूरी तरह विश्वसनीय है और इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.ईवीएम और वीवीपेट के अलावा बैठक के एजेंडे में चुनाव के दौरान घूस देने को संज्ञेय अपराध घोषित करने, चुनाव में घूसखोरी के मामले में आरोप पत्र दायर होने को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने और वीवीपेट की पर्चियों से दोबारा मतों की गिनती से जुडे नियमों पर चर्चा को भी शामिल किया गया है. आयोग ने सभी आमंत्रित दलों से इन मुद्दों पर सात मई तक अपना लिखित पक्ष आयोग को मुहैया कराने को कहा है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +