ईवीएम चुनौती: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग और आप के रुख दोनों को किया खारिज
निर्वाचन आयोग ने शनिवार (27 मई) को आम आदमी पार्टी (आप) के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग हैकाथॉन से 'भाग रही' है. आयोग ने कहा कि उसने कभी इस तरह का वादा ही नहीं किया था. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 12 मई को सर्वदलीय बैठक के दौरान उसने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) चुनौती का प्रस्ताव दिया था न कि हैकाथॉन का. इसके साथ आयोग ने ईवीएम चुनौती के दौरान उसके मदरबोर्ड तक पहुंचने की मंजूरी देने की कांग्रेस की मांग को भी रद्द कर दिया.
आयोग ने आप से एक पत्र में कहा, "इसलिए यह बयान कि आयोग हैकाथॉन से पीछे हट रहा है, पूरी तरह बेबुनियाद है." निर्वाचन आयोग ने आप के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें उसने कहा है कि आयोग 'किसी को ईवीएम छूने की अनुमति नहीं दे रहा है.' पत्र में कहा गया, "यह चुनौती ईवीएम से छेड़छाड़ करने के लिए उसे अपने तरीके से हैंडल करने, किसी भी संयोजन में कई बटन दबाने, ब्लूटूथ व वायरलेस उपकरण का इस्तेमाल करने का व्यापक अवसर प्रदान करती है."
पार्टी ने बयान में कहा, "मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने दावा किया कि अगर ईवीएम के मदरबोर्ड के साथ छेड़छाड़ की जाती है, तो मशीन काम करना बंद कर देगी. अगर सचमुच में ऐसी बात है, तो निर्वाचन आयोग हैकाथॉन के दौरान आप को मदरबोर्ड बदलने की मंजूरी क्यों नहीं देता."
वहीं दूसरी ओर आयोग ने कांग्रेस के पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा, ‘ईवीएम पूर्व में, चुनाव के दौरान या बाद में किसी भी स्तर पर अनधिकृत लोगों के लिए सुलभ नहीं थे और इसलिए ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ के लिए मदरबोर्ड जैसे सभी संघटकों तक पहुंच का सवाल ही नहीं उठता.’
आयोग ने कहा कि ईवीएम के मदरबोर्ड को बदलने का आशय एक 'नई मशीन का निर्माण करने' की मंजूरी देना और उसे तंत्र में शामिल करना होगा. निर्वाचन आयोग ने कहा, "यह सामान्य सी बात है कि अगर किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का मदरबोर्ड बदल दिया जाता है, तो उपकरण पूरी तरह बदल जाएगा, जिसके बाद वह पहले वाला उपकरण नहीं रह जाता."
आयोग के ईवीएम-हैकिंग चुनौती को 'नाटक' करार देते हुए आप ने शुक्रवार (26 मई) को कहा कि वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी. निर्वाचन आयोग ने कहा, "प्रौद्योगिकी सुरक्षा विशेषताओं तथा कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर आयोग पूरी तरह से आश्वस्त है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं हो सकती."
No comments:
Write comments