Saturday, 13 May 2017

क्या आपको बाहुबली: द बिगनिंग का यह सीन याद है

क्या आपको बाहुबली: द बिगनिंग का यह सीन याद है 
बॉलीवुड के कई ऐसे डायरेक्‍टर हैं जिनका सपना फिल्‍मों में आने का रहा लेकिन उन्‍होंने निर्देशन में ही अपना नाम कमाया और अपनी ही फिल्‍मों के एक-दो सीन में नजर आये और अपना सपना पूरा किया. भारतीय सिनेमा के सफलतम डायरेक्‍टर्स में से एक एस एस राजामौली ने भी कुछ ऐसा ही किया है. अपनी फिल्‍म 'बाहुबली' के लिए खूब तारीफें बटोर रहे राजामौली ने इसी फिल्‍म में एक छोटा सा किरदार निभाया है. क्‍या आपने गौर किया? नहीं...चलिये हम आपको बता देते हैं वे कौन से सीन में नजर आये थे.

'बाहुबली' के पहले पार्ट में यानि 'बाहुबली: द बिगनिंग' के एक सीन में अमरेंद्र बाहुबली और भल्‍लालदेव एक शराब के अड्डे में दिखाये गये हैं. इस सीन में एक आदमी को शराब बेचते दिखाया गया है. इस छोटे से सीन में शराब बेचने वाले शख्स का किरदार राजामौली ने निभाया था. राजामौली 'बाहुबली' से पहले भी साउथ की कई सुपरहिट फिल्‍में डायरेक्‍टर कर चुके हैं. 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने राजामौली को दुनियाभर में प्रसिद्ध कर दिया है. हर कोई एक्‍टर उनके साथ करना चाहता है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +