वन मंत्री डॉ. शेजवार ने किया दो एम्बुलेंस का लोकार्पण
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने आज विधायक-निधि की 30 लाख रुपये की राशि की दो एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इनमें से 18 लाख की सुसज्जित एम्बुलेंस रायसेन जिला अस्पताल को और 12 लाख रुपये की एम्बुलेंस गैरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपी गयी। डॉ. शेजवार ने कहा कि दीनदयाल वनांचल सेवा समिति सुदूर अंचल के लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार तथा कुपोषण दूर करने के लिये स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम भी मिलने लगे हैं। डॉ. शेजवार ने कहा कि वन और वन्य-प्राणियों की रक्षा में संलग्न लोगों की सुरक्षा का बीड़ा वन विभाग ने उठाया है।
अब मलेरिया से मृत्यु नहीं डॉ. शेजवार ने कहा कि तीन साल पहले हरदा जिले के दूरस्थ अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाएँ न पहुँच पाने से मलेरिया से कुछ बच्चों की मृत्यु हो गयी थी। तब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वन कर्मचारियों और अधिकारियों को मलेरिया परीक्षण एवं उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित वनकर्मियों की त्वरित उपलब्धता के कारण तब से अब तक वहाँ मलेरिया से कोई मृत्यु नहीं हुई है।
शिशु मृत्यु दर शून्य डॉ. शेजवार ने कहा कि साँची विकासखण्ड के 40 गाँव में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गर्भवती महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिये शिव गोमती जन-कल्याण समिति कार्यशील है। आज इन गाँव में शिशु-मातृ मृत्यु दर शून्य है। कुपोषण और बालिकाओं में एनीमिया दूर करने के लिये भी यह समिति काम कर रही है।
No comments:
Write comments