Thursday, 1 September 2016

Reliance JIO लॉन्च , सबसे सस्ता डाटा,कॉल-SMS-रोमिंग फ्री

Reliance JIO लॉन्च , सबसे सस्ता डाटा,कॉल-SMS-रोमिंग फ्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की ऐनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का ऐलान किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश के 18 हजार शहरों और दो लाख गांव में 4 जी नेटवर्क मिलेगा साथ ही जियो उपभोक्ताओं के लिए कॉल और एमएमएस फ्री रहेंगे। यही नहीं पूरे देश में रोमिंग भी नहीं लगेगी व वॉयस कॉल भी फ्री रहेगा। जियो के रेट का खुलासा करते हुए मुकेश अंबानी बताया कि 1 जीबी 4 जी डाटा महज 50 रुपए में मिलेगा। छात्रों को 25 प्रतिशत डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा।
अंबानी के यह भी बताया कि पांच सितंबर को जियो कॉमर्शियल लॉन्च हो जाएगा और सभी फ्री सर्विस 31 दिसंबर 2016 तक जारी रहेंगी। अंबानी की यह घोषणा संचार की दुनिया में एक बड़ा कदम बताई जा रही है जो भारत की डिजिटल तस्वीर बदल सकती है। साथ ही अन्य कंपनियां को भी मुकाबले में बने रहने के लिए प्राइज कट करना होंगे जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर स्पीड और कम कीमत में नेट मिल सकेगा। अंबानी ने ऐलान किया कि आधार कार्ड के जरिए मात्र 15 मिनट में कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली और मुंबई में यह सेवा आज से शुरू कर दी गई है।दस लाख वाई फाई जोन : अंबानी ने बताया कि पूरे देश में रिलायंस दस लाख वाई फाई जोन बनाएगा। मुकेश ने दावा किया कि वे पूरी दुनिया में सबसे सस्ता डाटा उपभोक्ताओं को देंगे।त्योहारों पर अतिरिक्त चार्ज नहीं : जियो क्रांति के बाद पूरा देश डाटागिरी कर सकेगा। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसरों पर कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +