Wednesday, 21 September 2016

सिद्धू ने कपिल शर्मा का साथ छोड़ा

सिद्धू ने कपिल शर्मा का साथ छोड़ा

पंजाब की सियासत के लिए अब पूर्वक्रिकेटर और नेता सिद्धू ने कपिल शर्मा का साथ
छोड़ दिया है. जी हां! आप बिल्कुल सही पढ़ रहेहैं. आने वाले पंजाब चुनाव के मद्देनजर सिद्धू ने यहफैसला लिया है.सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बताया है कि
सिद्धू अब अपना पूरा ध्यान पंजाब की राजनीतिमें लगाएंगे. इसलिए 30 सितंबर तक के कपिलशर्माके सारे शो रिकॉर्ड कराके सिद्धू ने उन्हें गुडबायबोल दिया है.
कपिल के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़रुपये की आमदनी होती है. अब सिद्धू एक अक्टूबर
को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके जोरदार स्वागतकी तैयारी चल रही है.आपको बता दें कि बीजेपी छोड़ने और आमआदमी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद क्रिकेटरसे राजनेता बनेनवजोत सिंह सिद्धू ने आवाज एपंजाब मोर्चा पार्टी का ऐलान किया.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +