Wednesday, 7 September 2016

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में सफर हुआ महंगा

राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में सफर हुआ महंगा

रेल मंत्रालय ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी श्रेणी की ट्रेनों के लिए फ्लेक्सी किराया प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया है।यह नई प्रणाली 09 सितम्बर से लागू होगी। इसके अनुसार तीनों श्रेणीयों की ट्रेनों में 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा होता जाएगा। इसी प्रकार दूसरी दस फीसदी सीटें भरने के बाद 10 फीसदी किराया बढ़ेगा और तीसरी 10 फीसदी सीटों पर फिर से 10 फीसदी किराया बढ़ जाएगा। फस्ट ए.सी और ई.सी. श्रेणी को इससे अलग रखा गया है। जिन यात्रियों के पहले ही टिकट बुक हो चुके हैं, उन्हें अतिरिक्त किराया सफर के दौरान देना पड़ेगा। इसके साथ ही बढ़े हुए किराए के आधार पर अतिरिक्त टैक्स भी देना पड़ेगा।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार चार्ट बनाते समय खाली रही बर्थ की करंट बुकिंग की जाएगी। वर्तमान बुकिंग के तहत टिकटों की ब्रिकी उस श्रेणी के अंतिम मूल्य पर की जाएगी। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, केटरिंग शुल्क, सेवा कर आदि जैसे अन्य पूरक प्रभार, अलग से लागू किए जाएंगे।वहीं उच्च श्रेणी की यात्रा का विकल्प अपनाने पर जब लोअर क्लास का किराया उच्च श्रेणी से अधिक हो जाता है उस मामले में बुकिंग के दौरान इसकी जानकारी यात्री को दी जाएगी। किसी विशेष ट्रेन के लिए प्रत्येक श्रेणी के अंतिम मूल्यों को आरक्षण चार्ट पर प्रिंट किया जाना चाहिए।तत्काल कोटे के तहत आवंटित बर्थों को सभी श्रेणियों के लिए आधार मूल्य के डेढ़ गुना की दर पर बुक किया जाएगा। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, खानपान शुल्क, सेवा कर को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा।इन रेल सेवाओं में कोई प्रीमियम तत्काल कोटा नहीं होगा। मौजूदा रिफंड के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज आदि प्रभारों के लिए शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, ऐसे प्रभार जहां हैं, उन्हें मौजूदा निर्देशों के अनुसार अतिरिक्त रूप से लगाया जाना जारी रहेगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +