Wednesday, 21 September 2016

हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, कई इलाके जलमग्न

हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, कई इलाके जलमग्न

हैदराबाद में बीती रात से हो रही लगातार तेज बारिश का जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। शहर की कई कालोनियों में पानी भरने से लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। पुलिस और स्थानीय निकाय द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया है।बुधवार को कई रिहायशी कालोनियों में जलभराव होने तथा मकानों के तहखानों में पानी भर जाने से लोग खाने पीने की चीजों के लिए तरस गए हैं। सड़कों पर यातायात ठहर गया है। स्थानीय तालाबों में क्षमता से अधिक पानी भरने से उनका पानी सड़कों पर फ़ैल रहा है। हैदराबाद में रात से अब तक 48 से 155 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। कई इलाकों में जल भराव के कारण एहतियाती तौर पर विद्युत् आपूर्ति रोक दी गई है।हैदराबाद में सभी स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे चिकित्सा या आपात परिस्थितियों में ही घरों से बाहर निकलेंमुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव जो इस समय दिल्ली में हैं, ने स्थानीय निकायों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने को कहा है और निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर वे सेना की मदद भी लेने से न हिचकें।पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी एहतियातन निचले इलाके की बस्तियों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं। जलाशयों और नालों की निगरानी की जा रही है। खतरनाक स्थिति में पहुँच चुके जलाशयों के गेट दोपहर तक खोले जा सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान इलाके में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके मद्देनजर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी अलर्ट पर हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +