Wednesday, 21 September 2016

विशाल ददलानी ने कान पकड़ कर जैन मुनि तरुण सागर जी से मांगी माफी

विशाल ददलानी ने कान पकड़ कर जैन मुनि तरुण सागर जी से मांगी माफी

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी ने जैन मुनि तरुण सागर जी से कान पकड़ कर माफी मांगी है. ददलानी ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाई और उनसे जाने-अनजाने में ये गलत टिप्पणी हो गई.विशाल ददलानी ने बुधवार को कहा, 'मुझे गुरुजी के कड़वे वचन बहुत मीठे लगे. मैंने भूल से गलत टिप्पणी की है. मैंने कभी जैन धर्म को ठेस नहीं पहुंचानी चाही. अब मेरी मुनि महाराज जी से अच्छी दोस्ती हो गई है.'वहीं, जैन मुनि तरुण सागर जी ने कहा कि वो संगीतकार विशाल ददलानी को पहले ही माफ कर चुके हैं और जैन समाज ने भी उन्हें माफ कर दिया है. उसके बाद जैन समाज ने भी विशाल ददलानी को माफ करने का ऐलान कर दिया.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विशाल ददलानी के खिलाफ दायर प्राथमिकी रद्द करने की अपील खारिज कर दी थी और साथ ही उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से भी इनकार कर दिया था. विशाल ने अपील में न्यायालय से जैन धर्म के मुनी तरुण सागर जी की आलोचना के मामले में गिरफ्तारी से बचने तथा प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी.दरअसल, जैन मुनि तरुण सागर जी ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा में प्रवचन दिए थे. विशाल ददलानी ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम की खिल्ली उड़ाई थी, जिसपर ये पूरा विवाद गहराया था. बहरहाल, ददलानी के माफीनामे के बाद अब ये पूरा विवाद खत्म होता नजर आ रहा है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +