Saturday, 17 September 2016

पूरे प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मना पीएम मोदी का जन्मदिन,प्रदेश कार्यालय में किया रक्तदान

पूरे प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मना पीएम मोदी का जन्मदिन,प्रदेश कार्यालय में किया रक्तदान

ग्वालियर महानगर के सभी नौ मंडलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए क्षेत्रिय विधायक एवं मंत्रियों ने दिव्यांगों से भेंट कर उन्हें फल एवं मिष्ठान भेंट किये। सभी मंडलों में युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रात: से ही स्वच्छता अभियान में जुट गये। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासी जनता भी स्वच्छता सफाई में तल्लीन हो गये।नगरीय शासन मंत्री माया सिंह ने अनाथालयों एवं वृद्धाश्रमों में पहुंचकर फल तथा मिष्ठान भेंट किये। अटल ज्योति दृष्टिहीन विद्यालय में दंत चिकित्सीय शिविर के आयोजन में पहुंचकर श्रीमती सिंह ने स्वास्थ्य एवं सफाई की आवश्यकता रेखांकित की। उन्होनें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संघर्षशीलता से सबक लेने का आग्रह किया। माधव अंधाश्रम में भी उन्होनें भेंट दी।उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर क्षेत्र में नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों में सक्रियतापूर्वक भाग लिया। ग्वालियर क्षेत्र में कोटेश्वर प्रांगण में आयोजित समारोह के अवसर पर श्री पवैया ने सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री के दीर्घजीवन की कामना की।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66 वें जन्मदिन को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी ने ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाकर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये। प्रदेश के सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर,अस्पतालों, वृद्धाश्रम, अनाथालयों, दिव्यांग केन्द्रों एवं मूक-बधिरों आश्रम में फल, मिष्ठान एवं वस्त्रों का वितरण कर अन्य रचनात्मक कार्यक्रम संपन्न हुए।कार्यकर्ताओं ने मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। पूर्व में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल जिले की मध्य विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 इंदिरा नगर, मल्टी स्टोरी 12 नंबर स्टॉप अरेरा मंडल में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं 5 हजार लड्डुओं का वितरण किया गया।सुल्तानिया जनाना अस्पताल में महिला मोर्चा ने दूध, बिस्किट और फलों का वितरण किया गया और केन्द्र सरकार द्वारा मातृत्व अवकाश बढ़ाये जाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +