कपिल के खिलाफ शिकायत, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप,बढ़ाई घर की सुरक्षा
कपिल शर्मा के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल नें मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है, जिसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और अवैध कब्जा करने की बात लिखी गई है। असद पटेल के अनुसार कपिल एक पब्लिक इमेज है और उन्हें इस तरह पेश नही आना चाहिये।यासी गालियॉ रो में राजनीती तेज हो गयी है। वहीं मनसे ने धमकी दी है कि कपिल ने माफ़ी नही मांगी तो उनकी शूटिंग नही चलने देंगे।देर रात कपिल के घर ओशिवारा इलाके में स्थित शांतिवन बिल्डिंग में मनसे कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया जहा पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
कपिल शर्मा के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल नें मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत की है, जिसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और अवैध कब्जा करने की बात लिखी गई है। असद पटेल के अनुसार कपिल एक पब्लिक इमेज है और उन्हें इस तरह पेश नही आना चाहिये।यासी गालियॉ रो में राजनीती तेज हो गयी है। वहीं मनसे ने धमकी दी है कि कपिल ने माफ़ी नही मांगी तो उनकी शूटिंग नही चलने देंगे।देर रात कपिल के घर ओशिवारा इलाके में स्थित शांतिवन बिल्डिंग में मनसे कार्यकर्ताओ ने हंगामा किया जहा पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

No comments:
Write comments