कपिल को हो सकती है तीन साल की जेल!
कॉमेडियन कपिल शर्मा की हंसी गायब हो चुकी है.. क्योंकि अब उनपर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.. ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर कपिल ने मुसीबत मोल ली.. मुंबई के ओशिवरा में कपिल के घर में अवैध निर्माण करने पर बीएमसी ने कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अगर कपिल दोषी पाए जाते हैं उन्हें तीन साल तक की जेल भी हो सकती है.पावर बताकर दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा को शायद अब पावर का मतलब समझ में आ रहा होगा. अब बीएमसी ने कपिल को घेर लिया है और उनपर गिरफ्तारी की तलवार तक लटक गई है. पूरी कहानी जानने से पहले जानिए इस नोंक झोंक के बारे में…दो महीने पहले इरफान की मदारी रिलीज हुई थी तब शो में प्रमोशन करने इरफान आए थे. आज कपिल और इरफान दोनों सुर्खियों में हैं क्योंकि बीएमसी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और पीएम मोदी से पूछ लिया था- कब आएँगे अच्छे दिन.. अच्छे दिन का तो पता नहीं लेकिन कपिल शर्मा के बुरे दिन जरूर आ गए हैंचार दिन बाद बीएमसी शिकायत करने वाले की भूमिका में है और कपिल आरोपों के घेरे में. मुंबई के ओशिवरा की पॉश डीएलएस एनक्लेव इमारत जिसकी नौंवी मंज़िल पर कपिल शर्मा का घर है. और इसी घर में अवैध निर्माण कराने को लेकर कपिल शर्मा फंस गए हैं. बीएमसी ने ओशिवारा पुलिस थाने MRTP यानी Mumbai Regional Town planning act के तहत मामल दर्ज कराया. पुलिस ने कपिल के साथ इरफान के खिलाफ भी केस दर्ज किया है जो इसी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर रहते हैं. पुलिस में इन दोनों के साथ-साथ कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.बीएमसी के मुताबिक कपिल ने नौवीं मंजिल पर खाली जगह, डक्ट एरिया, गैलरी समेत पार्किंग एरिया को घर का हिस्सा बना लिया है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा की हंसी गायब हो चुकी है.. क्योंकि अब उनपर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.. ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर कपिल ने मुसीबत मोल ली.. मुंबई के ओशिवरा में कपिल के घर में अवैध निर्माण करने पर बीएमसी ने कपिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अगर कपिल दोषी पाए जाते हैं उन्हें तीन साल तक की जेल भी हो सकती है.पावर बताकर दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा को शायद अब पावर का मतलब समझ में आ रहा होगा. अब बीएमसी ने कपिल को घेर लिया है और उनपर गिरफ्तारी की तलवार तक लटक गई है. पूरी कहानी जानने से पहले जानिए इस नोंक झोंक के बारे में…दो महीने पहले इरफान की मदारी रिलीज हुई थी तब शो में प्रमोशन करने इरफान आए थे. आज कपिल और इरफान दोनों सुर्खियों में हैं क्योंकि बीएमसी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने बीएमसी के अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और पीएम मोदी से पूछ लिया था- कब आएँगे अच्छे दिन.. अच्छे दिन का तो पता नहीं लेकिन कपिल शर्मा के बुरे दिन जरूर आ गए हैंचार दिन बाद बीएमसी शिकायत करने वाले की भूमिका में है और कपिल आरोपों के घेरे में. मुंबई के ओशिवरा की पॉश डीएलएस एनक्लेव इमारत जिसकी नौंवी मंज़िल पर कपिल शर्मा का घर है. और इसी घर में अवैध निर्माण कराने को लेकर कपिल शर्मा फंस गए हैं. बीएमसी ने ओशिवारा पुलिस थाने MRTP यानी Mumbai Regional Town planning act के तहत मामल दर्ज कराया. पुलिस ने कपिल के साथ इरफान के खिलाफ भी केस दर्ज किया है जो इसी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर रहते हैं. पुलिस में इन दोनों के साथ-साथ कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.बीएमसी के मुताबिक कपिल ने नौवीं मंजिल पर खाली जगह, डक्ट एरिया, गैलरी समेत पार्किंग एरिया को घर का हिस्सा बना लिया है.
No comments:
Write comments