Friday, 9 September 2016

सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व मंत्री संदीप कुमार पहुंचे जेल

सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व मंत्री संदीप कुमार पहुंचे जेल

सीडी कांड में फंसे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को आज दिल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने चार दिन की पूछताछ के बाद आज संदीप को कोर्ट में पेश किया था. पुलिस की ओर से आज संदीप की रिमांड की नहीं की गई.संदीप कुमार के वकील ने कहा, “मेरे क्लाइंट पर लगा आरोप पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है. संदीप कुमार ने कोर्ट से सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है, कोर्ट ने भी संदीप को सुरक्षा का भरोसा दिया है.”संदीप कुमार की पत्नी रितु ने अपने पति पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमें पूरी न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करना होगा. यह हमारे खिलाफ षडयंत्र है. सच जरूर सामने आएगा.”महिला के बयान के आधार पर संदीप कुमार पर रेप का मामला दर्ज हुआ है. संदीप कुमार पर कई धाराओं 376 और 328 और 67A IT के तहत मामला दर्ज हुआ है. महिला के साथ रेप का आरोप लगा इसलिए धारा 376 लगी. राशन कार्ड बनवाने का झांसा दिया. इसलिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा लगी. छुपकर महिला की आपत्तिजनक वीडियो बनाया इसलिए आईटी एक्ट लगा.सीडी में दिल्ली के पूर्व महिला विकास मंत्री संदीप कुमार दो अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर मंत्री को कैबिनेट से हटाए जाने की जानकारी दी थी.संदीप कुमार को जिस आपत्तिजनक सीडी के आधार पर हाटाया गया वो सीडी एबीपी न्यूज के पास है. इस सीडी में कैबिनेट मंत्री दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाए गए हैं. सीडी में ग्यारह आपत्तिजनक तस्वीरें हैं.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +