Tuesday, 13 September 2016

बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री, हवन के बाद कराया कन्याभोज

बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री, हवन के बाद कराया कन्याभोज

हर साल होने वाले गणेशोत्सव की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ मंगलवार को विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां रामायण पाठ और हवन के बाद कन्यापूजन किया जिसके बाद कन्याभोज और भंडारे का आयोजन किया गया।मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के मंदिर आने की खबर से मंगलवार को एक तरफ जहां प्रशासन में चुस्ती दिखाई दे रही थी वहीं मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं और आम लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। मुख्यमंत्री यहां रामायण पाठ में शामिल हुए जिसके उपरांत उन्होंने हवन भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने कन्याओं का पूजन करके उन्हें भोजन कराया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बाढ़ वाले गणेश मंदिर की स्थापना के समय से इससे जुड़े हुए हैं और हर साल गणेशोत्सव के दौरान यहां भगवान गणेश के दर्शन और पूजन के लिए आते हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +