Thursday, 22 September 2016

100 सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम

100 सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी की बादशाहत कायम

जानी मानी बिजनेस मैंगजीन फोर्ब्स ने 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है। इसमें रिलाइंस इंड्रस्ट्री के मुकेश अंबानी शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर सन फॉर्मा के दिलीप सांघी हैं, वहीं तीसरे स्थान पर हिंदुजा बंधु है। इस बार की सूची में सबसे चौकाने वाला नाम 48वें स्थान पर रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का हैं।फोर्ब्स हर वर्ष दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करती है। इसी क्रम में भारत के सबसे अमीर 100 लोगों की सूची भी जारी की जाती है। फोर्ब्स की इस साल की सूची में 22.7 अरब डॉलर की सकल पूंजी के साथ रिलाइंस इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अंबानी पहले पायदान पर हैं। मुकेश अंबानी पिछले नौ साल से लगातार फोर्ब्स की इस सूची में पहले स्थान पर आ रहे हैं।फोर्ब्स की सूची में दूसरे स्थान पर दवा कारोबारी सन फॉर्मा के दिलीप सांघी हैं, जिनकी सकल पूंजी 16.9 अरब डॉलर आंकी गई हैं। वहीं तीसरे स्थान पर हिंदुजा समूह के हिंदुजा बंधुओं को रखा गया है, जिनकी कुल पूंजी 15.2 अरब डॉलर बताई गई है।इस सूची में सबसे चौकाने वाला नाम बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण का है, जिन्हें फोर्ब्स ने अपनी सूची में 48 वें पायदान पर रखा है। पत्रिका ने बालकृष्ण की पूंजी 2.5 अरब डॉलर बताई है। पंतजलि आयुर्वेद के प्रमुख के रुप में बालकृष्ण को दवा एवं खाद्य पदार्थों के कारोबार में बताया गया है। ़

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +