Wednesday, 3 August 2016

SONIA को सेना के HOSPITAL से GANGARAM HOSPITAL में SIFT किया गया

SONIA को सेना के HOSPITAL  से GANGARAM HOSPITAL में SIFT
किया गया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत में सुधार के बाद अब उन्हें सेना के आर आर अस्पताल से दिल्ली के गंगाराम अस्ताल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका उनके साथ हैं। इससे पहले तबीयत बिगड़ने की वजह से सोनिया गांधी को वाराणसी की अपनी यात्रा बीच में ही स्थगित करने पड़ी थी। उन्हें दिल्ली लाकर सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी सोनिया गांधी का अस्पताल जाकर हालचाल लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को सोनिया से मिलने के बाद कहा कि उनकी हालत स्थिर है, उससे पहले वाराणसी में उन्हें निर्जलीकरण हुआ और उन्हें बुखार था। वाराणसी में सोनिया का इलाज किया गया और वहां उनकी देखभाल करने वाले डॉक्टर दिल्ली आने के दौरान विमान में उनके साथ रहे।इससे पहले सोनिया ने एक बयान में कहा, "अस्वस्थता की वजह मैं अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाई, जिसका मुझे अफसोस है। मैं सावन के इस पावन महीने में काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद नहीं ले पाई। मैं शीघ्र वापस आऊंगी। मैं वाराणसी के नागरिकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनके प्रेम एवं स्नेह के लिए आभारी हूं।"

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +