Sunday, 14 August 2016

RIO OLYMPIC :पदक की उम्मीद को बड़ा झटका,सायना,नारंग, चैन सिंह ओलम्पिक से बाहर.सानिया-बोपन्ना भी नाकाम!

RIO OLYMPIC :पदक की उम्मीद को बड़ा झटका,सायना,नारंग, चैन सिंह ओलम्पिक से बाहर.सानिया-बोपन्ना भी नाकाम!

भारत की टॉप शटलर सायना नेहवाल रियो ओलम्पिक के नौवें दिन रविवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में उलटफेर का शिकार हुईं और इसके साथ ही ओलम्पिक से बाहर हो गईं. पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना को ग्रुप-जी के मुकाबले में यूक्रेन की 61वीं विश्व वरीयता प्राप्त मारिया यूलितिना ने रोमांचक मुकाबले में 21-18, 21-19 से मात दी.पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. पांचवीं वरीयता प्राप्त सायना ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की और 5-1 से बढ़त ले ली. हालांकि यूक्रेन की खिलाड़ी ने जल्द वापसी करते हुए 8-8 से बराबरी कर ली.भारतीय निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलम्पिक खेलों के नौवें दिन रविवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन 3 पोजिशन इवेंट के क्वालिफिकेशन दौर में निराशाजनक प्रदर्शन कर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए.चैन सिंह ने 1169 का स्कोर किया और 23वें स्थान पर रहे, जबकि नारंग 1162 के स्कोर के साथ 33वां स्थान हासिल कर सके.क्वालिफाइंग में उतरे 44 प्रतिस्पर्धियों में रूस के सर्जेई कामेंस्की ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया और 1184 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे.चैन सिंह ने नीलिंग स्टेज में (98,95,99,99) 391 का स्कोर किया, हालांकि प्रोन स्टेज में उन्होंने अच्छी वापसी की और (100,100,100,98) स्टेज का सर्वश्रेष्ठ 398 का स्कोर हासिल कर एक समय पांचवें स्थान पर पहुंच गए. लेकिन स्टैंडिंग स्टेज में उनका प्रदर्शन गिर गया और वह (95,94,96,95) सिर्फ 380 का स्कोर कर सके. भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को यहां जारी 31वें ओलम्पिक खेलों के नौवें दिन रविवार को टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के प्लेऑफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वे ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका गंवा बैठे.ओलम्पिक टेनिस सेंटर में हुए इस मुकाबले में सानिया और बोपन्ना को चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.वहीं नारंग का नीलिंग स्टेज में प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह (97,97,96,93) सिर्फ 383 का स्कोर कर सके. नारंग ने भी प्रोन स्टेज में वापसी की और (99,99,99,98) 395 का स्कोर कर उम्मीद जगाई, लेकिन स्टैंडिंग स्टेज में फिर से उन्हें निराश किया और (98,93,95,98) 384 का स्कोर ही कर सके.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +