Monday, 8 August 2016

RIO OLYMPIC 2016 :ओलंपिक में मेडल की उम्मीद बढ़ी, जिम्नास्ट दीपा फाइनल में

RIO OLYMPIC 2016 :ओलंपिक में मेडल की उम्मीद बढ़ी, जिम्नास्ट दीपा फाइनल में 


पहले दिन और दूसरे दिन के लंबे इंतज़ार के बाद इतिहास रचते हुए जिम्नास्ट दीपा करमाकर और भारत के लिए खुशियां आ गई हैं. भारतीय जिम्नास्ट दीपा ने क्वालीफायर्स में आठवे पायदान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाइ किया. 52 सालों के बाद किसी भी महिला जिम्नास्ट का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना ही बहुत बड़ी बात थी लेकिन अब फाइनल में जगह बनाने के बाद ये करिश्मा और भी बड़ी हो गया है और भारत की पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है.दीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था.दीपा ने रविवार को हुए तीसरी सबडिवीजन क्वालिफाइंग स्पर्धा के वॉल्ट में 14.850 अंक हासिल किया. तीसरे सबडिवीजन की समाप्ति पर दीपा छठे स्थान पर थीं, लेकिन अमेरिका की सिमोन बाइल्स और कनाडा की शैलन ओल्सेन आखिरी के दो सबडिवीजन से फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं.सिमोन बाइल्स ने वॉल्ट में 16.050 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दीपा सबसे निचले आठवें पायदान के साथ फाइनल में पहुंची हैं. इससे स्पष्ट है कि दीपा को फाइनल में पदक हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगापहले दिन और दूसरे दिन के लंबे इंतज़ार के बाद इतिहास रचते हुए जिम्नास्ट दीपा करमाकर और भारत के लिए खुशियां आ गई हैं. भारतीय जिम्नास्ट दीपा ने क्वालीफायर्स में आठवे पायदान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाइ किया. 52 सालों के बाद किसी भी महिला जिम्नास्ट का ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना ही बहुत बड़ी बात थी लेकिन अब फाइनल में जगह बनाने के बाद ये करिश्मा और भी बड़ी हो गया है और भारत की पदक की उम्मीद भी बढ़ गई हैदीपा जिम्नास्टिक की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था.दीपा ने रविवार को हुए तीसरी सबडिवीजन क्वालिफाइंग स्पर्धा के वॉल्ट में 14.850 अंक हासिल किया. तीसरे सबडिवीजन की समाप्ति पर दीपा छठे स्थान पर थीं, लेकिन अमेरिका की सिमोन बाइल्स और कनाडा की शैलन ओल्सेन आखिरी के दो सबडिवीजन से फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं.सिमोन बाइल्स ने वॉल्ट में 16.050 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दीपा सबसे निचले आठवें पायदान के साथ फाइनल में पहुंची हैं. इससे स्पष्ट है कि दीपा को फाइनल में पदक हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +