RIO OLYMPIC 2016: 12 साल बाद INDIAN HOCKEY TEAM ने दर्ज की जीत
रियो ओलंपिक के पूल बी के अपने पहले मैच में भारतीय पुरुष टीम ने दबदबा बनाते हुए आयरलैंड को 3-2 से हराकर क्वॉर्टरफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने दो जबकि वी आर रघुनाथ ने एक गोल दागा। हालांकि मैच के आखिरी पांच मिनट में रमनदीप को पीला कार्ड दिखाया गया जिसकी वजह से भारत को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने दबदबा बनाते हुए पहले 15 मिनट के खेल में आयरलैंड के खिलाफ बढ़त बना ली थी। जबकि तीसरे क्वॉर्टर में आयरलैंड ने एक गोल दागकर मैच में वापसी की। भारत ने पहले क्वॉर्टर खत्म होने के आखिरी समय में आयरलैंड पर बढ़त हासिल कर ली थी।भारत की ओर से वी आर रघुनाथ ने गोल दागा। हालांकि इससे पहले भारत ने तीन पेनल्टी कॉर्नर गंवाए थे, लेकिन चौथे पेनल्टी में भारत ने मौके का फायदा उठाते हुए गोल किया। दूसरे क्वॉर्टर में रुपिंदर पाल सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। भारत को मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को रुपिंदर ने गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद भारत ने सातवें पेनल्टी गोल को रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदलते हुए आयरलैंड पर फिर से दबाव बनाया। भारत को पूरे मैच में 7 जबकि आयरलैंड को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले। आयरलैंड ने 9 पेनल्टी कॉर्नर में से दो में ही गोल हासिल कर सका।
रियो ओलंपिक के पूल बी के अपने पहले मैच में भारतीय पुरुष टीम ने दबदबा बनाते हुए आयरलैंड को 3-2 से हराकर क्वॉर्टरफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने दो जबकि वी आर रघुनाथ ने एक गोल दागा। हालांकि मैच के आखिरी पांच मिनट में रमनदीप को पीला कार्ड दिखाया गया जिसकी वजह से भारत को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने दबदबा बनाते हुए पहले 15 मिनट के खेल में आयरलैंड के खिलाफ बढ़त बना ली थी। जबकि तीसरे क्वॉर्टर में आयरलैंड ने एक गोल दागकर मैच में वापसी की। भारत ने पहले क्वॉर्टर खत्म होने के आखिरी समय में आयरलैंड पर बढ़त हासिल कर ली थी।भारत की ओर से वी आर रघुनाथ ने गोल दागा। हालांकि इससे पहले भारत ने तीन पेनल्टी कॉर्नर गंवाए थे, लेकिन चौथे पेनल्टी में भारत ने मौके का फायदा उठाते हुए गोल किया। दूसरे क्वॉर्टर में रुपिंदर पाल सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल किया। भारत को मिले पांचवें पेनल्टी कॉर्नर को रुपिंदर ने गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद भारत ने सातवें पेनल्टी गोल को रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदलते हुए आयरलैंड पर फिर से दबाव बनाया। भारत को पूरे मैच में 7 जबकि आयरलैंड को 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले। आयरलैंड ने 9 पेनल्टी कॉर्नर में से दो में ही गोल हासिल कर सका।
No comments:
Write comments